पूरे प्रदेश में बरेली अव्वल, सीएम डैशबोर्ड में टॉप कर रचा रिकॉर्ड
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
प्रदेश में विकास कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए संचालित सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जारी दिसंबर 2025 की रैंकिंग में जनपद बरेली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार बरेली ने विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में दूसरा स्थान तथा राजस्व कार्यक्रमों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं विकास और राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में बरेली पूरे प्रदेश में शीर्ष पर रहा।
यह सफलता जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व, निरंतर मॉनिटरिंग और विभागीय अधिकारियों की प्रभावी कार्यप्रणाली का परिणाम मानी जा रही है। नियमित समीक्षा बैठकों, स्पष्ट निर्देशों और जवाबदेही तय करने से जनपद के प्रदर्शन में निरंतर सुधार देखने को मिला है।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि विकास एवं राजस्व योजनाओं की गति और गुणवत्ता को इसी तरह बनाए रखा जाएगा, ताकि जनपद की उपलब्धियां और मजबूत हों।
बरेली की यह रैंकिंग प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।