अमर शहीद अहमद उल्ला शाह के बलिदान दिवस पर चादरपोशी की गई

Advertisements

अमर शहीद अहमद उल्ला शाह के बलिदान दिवस पर चादरपोशी की गई

फै़याज़ सागरी

शाहजहांपुर रचनात्मक संस्था संकल्प ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद मौलवी अहमद शाह के बलिदान दिवस पर लोधीपुर स्थित मज़ार पर चादरपोशी व गुलपोशी कर राष्ट्र की एकता अखंडता की कामना की तथा उनके बलिदान की गाथा का ज़िक्र करते हुए भावपूर्ण स्मरण किया।

Advertisements

 

 

 

 

इस मौके पर हाफिज अशफ़ाक़ अली ने तिलावते क़ुरान व संस्था संस्थापक डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने प्रार्थना की।संचालन करते हुए कवि डॉ इन्दु अजनबी ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान हमे सदैव देश के लिए बेहतर करने को प्रेरित करता है। उनके स्मारक सदैव राष्ट्रप्रेम और क़ौमी एकता का संदेश देते रहेंगे।

 

 

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अनुराग अग्रवाल, जीसी मिश्रा राकेश मिश्रा एड प्रमोद पाण्डेय, प्रवीण मिश्रा मनमोहन त्रिपाठी अनिल कुमार डॉ एस के मिश्रा अरुण कुमार दीक्षित शकील अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment