नववर्ष की दस्तक से पहले बरेली में पुलिस का पावर वॉक, एडीजी समेत अफसर उतरे सड़कों पर!!
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: साल 2026 की दस्तक से पहले जनपद बरेली में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर एडीजी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भीड़भाड़ वाले बाजार, प्रमुख चौराहे और संवेदनशील इलाकों में अफसरों का यह ‘पावर वॉक’ चर्चा का विषय बना रहा। पैदल गश्त के दौरान पुलिस बल को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए, वहीं असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिया गया कि शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एडीजी ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष का जश्न खुशियों के साथ मनाया जाए, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा और शहर में शांति का माहौल बना रहा।