नगर में सट्टे का कारोबार पुलिस के रहमो करम से बड़े पैमाने पर जारी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में पिछले लंबे से समय से सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। सट्टे के कारोबार में फंस कर नगर सहित देहात क्षेत्र के कई गरीब परिवार भूखमरी की कगार पर पँहुच गए है।
सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के लिए उच्चाधिकारियों से समाधान दिवस व शांति समिति की बैठक में कई बार गणमान्य लोगों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया लेकिन कुछ पुुलिस कर्मियों के सट्टा कारोबारियों से हमसाज होने के कारण कोई अंकुश नही लगा सकी। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस के रहमो करम से नगर में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार चल रहा है। हां ये ज़रूर है कि कभी-कभी अभियान चलाकर नगर में एक- दो सट्टे के कारोबारियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पकड़ लिया जाता है ताकि पुलिस की कार्यशैली पर कोई उंगली न उठा सके। ऐसा ही मामला मंगलवार को नगर में देखने को मिला। पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपियों को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तौसीफ पुत्र हनीफ वार्ड 6 व इरफान निवासी वार्ड 8 बताया है। तालाशी के दौरान सट्टे की पर्ची 510 रुपये पेन व दूसरे के पास सट्टा पर्ची नकद 410 रुपए बरामद हुए है। पुलिस ने दोनो सटोरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।