नो सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नो सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई है किडॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों पर एसपी दी जाए।सरकड़ा परमपुर से जाफराबाद होते हुए ख्वाजपुर तक रोड टूट गई है उसे ठीक कराया जाए और वैरमपुर तक बनवाया जाए व ठाकुरद्वारा से सूरजननगर स्योहारा तक रोड टूट चुकी है उसे तुरंत ठीक कराया जाए। रामनगर खागूवाला में सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं उन्हें बुलाकर सफाई कराई जाए।करनपुर चौराहे पर गोल चक्कर बनवाया जाए। साहबगंज माइन पर मुरादाबाद रोड से पुलिया से दक्षिण में नहर की पटरी पानी आने पर टूट जाती है जिसे ठीक कराया जाए और पक्का पिचिंग लगाया जाए। नेशनल हाईवे पर जो भी मंदिर तथा जारत ध्वस्त किये जा रहे हैं उन्हें मुआवजा दिलाकर अन्य स्थान पर बनवाया जाए। बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट पर जो किसान को तीन प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है उसे तुरंत भिजवाया जाए। साथ ही मांग की है कि समाधान दिवस में दुग्ध विभाग का एक अधिकारी बैठना अति आवश्यक है और चंदुपुरा गुलरिया में गांव से पूर्व तालाब पाट लिया है उसे रोका जाए। साथ ही भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन पर उतारू होंगें। इस दौरान जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा,तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह,तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी अय्यूब अली,तहसील महामंत्री हरीराज सिंह,गजेंद्र सिंह , सुमित चौहान,जयपाल सिंह,सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।