भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी शुरू
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को ठाकुरद्वारा विधानसभा-26 की संचालन समिति की बैठक लक्ष्य फार्म हाउस रामूवाला गनेश में हुई। बैठक में बूथ को सशक्त बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र की संचालन समिति में सोशल मीडिया तथा आईटी विभाग को सक्रिय रहने को कहा गया। भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं से जनता को सावधान करने के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने का आह्वान किया गया। बूथों के सेक्टर प्रभारी तथा शक्ति केंद्र प्रभारी को सक्रिय रहने को कहा गया। इस बैठक में भाजपा ने 18 अल्पकालिक विस्तारक ठाकुरद्वारा नगर मंडल में नियुक्त किए। वहीं बूथ सशक्तिकरण हेतु 11 मार्च से 15 मार्च तक बूथों पर बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ये भी तय किया गया कि 15 मार्च से 25 मार्च तक बूथ समिति बनाकर पन्ना प्रमुखों के साथ संपर्क करना है व समिति में सभी जातियों को शामिल किया जाएगा।
इस बैठक में लोकसभा मुरादाबाद के संयोजक विशेष कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, ठाकुरद्वारा विधानसभा प्रभारी जुगेश अरोरा, ठाकुरद्वारा विधानसभा संयोजक गौरव चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, अनुज चौहान, जाकिर हुसैन, दिनेश कुमार प्रजापति, आशुतोष अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, विवेक शर्मा, मुदित अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, दिलीप सिंह, दीपक बाल्मीकि, पवन पुष्पद, हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, मिस्सर चंद्र, उदय वीर सिंह, पंकज कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार द्वारा दी गई है।