आसमानी झंडा दिवस मनाने भावाधस कार्यकर्ता रामपुर हुए रवाना

Advertisements

आसमानी झंडा दिवस मनाने भावाधस कार्यकर्ता रामपुर हुए रवाना,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भीम द्वारा रामपुर में आसमानी झंडा दिवस मनाया गया जिस में ठाकुरद्वारा से मुकेश चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आसमानी झंडा दिवस में सम्मिलित होने के लिए रामपुर रवाना हुए।

Advertisements

 

 

 

इस अवसर पर मुकेश चौधरी ने बताया कि 8 मार्च 1992 को आसमानी झंडा की स्थापना रामपुर में वीरेश भीम अनार्य जी द्वारा की गई। इस आसमानी झंडे को आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी माना जाता है। आसमानी झंडा आसमान के कलर को लेकर बनाया गया है जिसमें सभी धर्म के चाहे वह गरीब हो अमीर हो इसी आसमान के नीचे बिना भेदभाव के रहते हैं। आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है ।

 

 

 

आसमानी झंडा दिवस पर हर साल 8 मार्च को समाज में विशेष कार्य करने के लिए दलित समाज की महिला को सम्मानित किया जाता है। इस बार भी रामपुर में दलित समाज की महिला को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान रामपुर जाने वालों में सतीश परछा, किरेंद्र कुमार, दीपक सहदेव, करन कुमार, अनिल वाल्मीकि, सुधीर वाल्मीकि, चौधरी बृज किशोर, आनंद कुमार, अमन चौधरी, निशांत चौधरी, रूपेश रही, विनय कुमार, लकी, रितिन कुमार, आकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *