भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया गया खंडित, आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कचहरी परिसर में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात द्वारा खंडित कर दिए जाने पर आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पँहुच कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
बीती रात नगर के कचहरी परिसर में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया। इस मामले आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुचकर एस डी एम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसील दार को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित करना ये प्रदर्शित करता है कि मुल्क आज सुरक्षित नही है। एक ओर जंहा लोग आज़ादी का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वप्रतिमा को खंडित करने का जघन्य अपराध कर रहे हैं जो सीधे तौर पर देशद्रोह है। कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई है कि 24 घण्टे के अंदर प्रतिमा को पुनः स्थापित कराया जाए अन्यथा वह अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे।इसके अलावा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की गई है। इस दौरान शमशाद हुसैन, चंद्रप्रकाश, गौरव कुमार गौतम, रोहित कुमार,भूपेंद्र गौतम, सुरेश राणा,वेदपाल सिंह आदि मौजूद रहे।