Big Breaking : कोतवाल- दरोगा ने लूट ली 50 किलो चांदी, रखवाले ही बने लुटेरे

Advertisements

Big Breaking : कोतवाल- दरोगा ने लूट ली 50 किलो चांदी, रखवाले ही बने लुटेरे

Breaking news : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रखवाले ही लुटेरे बन गए हैं जहां कोतवाल दरोगा के साथ मिलकर एक व्यवसाय व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है वहीं पूरे मामले में भर जिले के पुलिस पुलिस मुखिया ने छापेमारी की है जिसमें कप्तान को कोतवाल के पास से 50 किलो चांदी बरामद हुई है, आपको बता दें कि एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है जहां खाकी पहनने वालों ने ही लूट की घटना को अंजाम दे डाला है मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात क्षेत्र का है जहां पुलिस दरोगा ने 50 किलो चांदी पर अपना हाथ साफ किया है कोतवाल- दरोगा ने 50 किलो चांदी पर अपना हाथ साफ किया है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर व्यापारी के साथ वर्दी धारियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले में औरैया जिले के एसपी ने छापेमारी की जहां कोतवाल के आवाज से 50 किलो चांदी भी बरामद हुई है।

मामले की शिकायत मिलने के बाद थाने में तैनात एसएचओ और दरोगा को औरैया की एसओजी और पुलिस टीम के साथ एसपी ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान एसएचओ और एसआई के पास से लूट का माल भी बरामद हो गया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर औरैया ले गई है. एक हेड कॉन्स्टेबल मौके से फरार है. घटना की जानकारी होने पर एसपी कानपुर देहात भी मौके पर पहुंचे.

 

Advertisements

जानकारी के अनुसार, यह मामला 4 दिन पुराना है. आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे. उसी दौरान भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया.

 

दोनों ने औरैया बॉर्डर पर कारोबारी मनीष सोनी को रोक लिया और मनीष से 50 किलो चांदी लेकर मौके से फरार हो गए. सराफा कारोबारी ने अपने साथ लूट की घटना की जानकारी अगले दिन कानपुर और औरैया एसपी को दी.

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *