14 मार्च की बैठक को सफल बनाने के लिए निकली गई बाइक रैली
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने हेतु ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ब्लॉक परिसर से अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान सभा तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के गांव रामू वाला गनेश, आजाद नगर, भरतवाला, अस्लेमपुर, गोपी वाला, कालेवाला, कमलापुरी खालसा, बैजनाथपुर, भगिया वाला, बुध नगर, मानावाला, रामनगर खागूवाला, आदि गांवो में बाइक रैली निकालकर किसानों मजदूरों से केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादों को लागू करवाने तथा जनअधिकारों की सुरक्षा के लिए किसानों मजदूरों बेरोजगारों युवाओं महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त महापंचायत को सफल बनाने की अपील की गई।
इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि 14 मार्च को दिल्ली की महापंचायत को सफल बनाने में अपना समय निकालकर योगदान करें। तथा मांग की गई की कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी 2 प्लस 50% के हिसाब से एमएसपी घोषित किया जाए, तथा एमएसपी पर किसानों की फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए, सभी किसानों मजदूरों के सभी कर्ज माफ किए जाएं, बिजली बिल 2020 रद्द किया जाए, प्रीपेड मीटर लगाने बंद किए जाएं, सभी वृद्धो विकलांगों विधवाओं को दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन योजना लागू की जाए, किसान आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 5 -5 लाख रुपए सहायता दी जाए, आंदोलन के समय दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाए, मजदूरों के खिलाफ लाए गए लेबर कोडो को वापस लिया जाए, तथा पुराने श्रम कानून लागू किये जाए, सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, आवश्यकता अनुसार इलाज की मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाए।
समान मुफ्त तथा मातृभाषाओं में शिक्षा नीति लागू की जाए आदि मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह जिला महासचिव कैलाश सिंह अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रवक्ता डॉक्टर सईद सिद्दीकी, तथा संयुक्त मोर्चा ठाकुर द्वारा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, कामरेड तिरमल सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह वरिष्ठ साथी जाबिर हुसैन, कामरेड भारत सिंह, नरेश सिंह, रवि चौहान, सरदार पलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, बलराम सिंह, अर्जुन सिंह, किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।