चेतावनी रैली को सफल बनाने के लिए निकली गयी बाइक रैली

Advertisements

चेतावनी रैली को सफल बनाने के लिए निकली गयी बाइक रैली,

यामीन विकट

 ठाकुरद्वारा :  रविवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश से अभाकिमस के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ठाकुरद्वारा प्रभारी डॉ सईद सिद्दीकी के नेतृत्व में 26 नवंबर को मुरादाबाद अंबेडकर पार्क में होने वाली चेतावनी रैली को सफल बनाने के लिए एक बाइक रैली का शुभारंभ किया गया।

Advertisements

 

 

 

 

इस दौरान रामू वाला गणेश से जनसंपर्क करते हुए फैजुल्ला नगर पीलकपुर गुमानी, मानपुर दतराम, रामपुर बलभद्र, बथुआ खेड़ा, आजाद नगर, आदि गांव में संपर्क किया और केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान मजदूर विरोधी तथा कारपोरेट पक्षधर तथा जन विरोधी नीतियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया। तथा मांग की गई कि क्षेत्र में हो रही डीएपी तथा एनपीके की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और किसानों को बुवाई हेतु एनपीके रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराया जाए स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले अनुसार सी 2 + 50% पर सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए। घरेलू खपत की 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए बढ़ती हुई बिजली दरों तथा महंगाई पर रोक लगाई जाए आदि मांगों पर जोर दिया गया इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड तिर्मल सिंह अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव कामरेड हर स्वरूप सिंह, शाहनवाज, साबिर हुसैन, सत्यपाल सिंह, परमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास कुमार, प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *