यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक व उसकी फूफी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बुधवार की शाम तुमडया कला निवासी फैज़ान (18)पुत्र अब्दुल रउफ अपने घर मेहमान दारी करने आई अपनी फूफी अमीना (31) पत्नी रफीक को उसके घर ग्राम बथुआ खेड़ा छोड़ने बाइक से जा रहा था। इसी दौरान लोंगी और ग्राम सुल्तान पुर दोस्त के बीच में एक कंटेनर ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक व बाइक पर बैठी उसकी फूफी दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को के 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। उधर दुर्घटना के बाद मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे कन्टेनर को चौकी जलालपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।