बाइक सवार की दुर्घटना में दर्दनाक मौत,टैंकर के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर में शुक्रवार की शाम जसपुर रोड पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने उस समय बाइक को टक्कर मार दी, जब किसान बाइक से सुरजन नगर के बाजार जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने टैंकर के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर घोगर निवासी दीपक कुमार पुत्र भोपाल सिंह 26 वर्ष बीती शाम बाइक से सुरजन नगर के बाजार से खरीदारी करने के लिए जा रहा था। इस दौरान जब उसकी बाइक जसपुर रोड पर आरएसएम एकेडमी के सामने पहुंची तो तेज़ रफ़्तार दूध के टैंकर संख्या यू पी15 सी टी 0915 ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दीपक कुमार गंभीर घायल हो गया जिसे नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी रीना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।