ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो लोग घायल, हायर सेंटर रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरजननगर के निकट तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि मृतक का चचेरा भाई और उसका बेटा गंभीर रुपए से घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंडेसरा निवासी सौसिंह 37 पुत्र राम सिंह अपने चचेरे भाई राजेंद्र पुत्र सुमराव और भतीजे राकेश पुत्र राजेंद्र के साथ अरेष्टि में भाग लेकर एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे।गुरुवार की देर रात जब उनकी बाइक स्योहारा मार्ग सुरजन नगर रोड पर ईदगाह के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना में शोसिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र और उसके पुत्र राकेश इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता पुत्र को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा पिता पुत्र की हालत गम्भीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।