ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार गम्भीर घायल, किया गया रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ट्रैक्टर में जुड़े रोटावेटर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।
बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाहरवाला निवासी रुपेश कुमार 28 पुत्र हरकरन सिंह बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिसके पीछे रोटावेटर लगा हुआ था। इस दुर्घटना में बाइक सवार का पैर रोटावेटर में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने घायल की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। घायल के परिजन बाद में घायल को काशीपुर ले गए हैं।