यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पी एम को भेज दिया है। उधर हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला वार्ड नं 7 निवासी रिज़वान Skirt असगर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका भाई फुरकान (40)पुत्र असगर अली रोज़ की तरह शुक्रवार की सुबह बाइक से अपने मुरादाबाद रोड स्थित पुराने कपड़े के गोदाम पर ग्राम असलेमपुर जा रहे थे।
इसी बीच खालसा फार्म के निकट टाटा एजेंसी के सामने दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यू पी 21 वी 5460 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार फुरकान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
https://www.uttarakhandkisachchai.com/2962/
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दुर्घटना के बाद मृतक की दो बेटी सबा, अलीशा व छोटे पुत्र सुएब तथा पत्नी शबनम सहित सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। उधर इस दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए ट्रक को कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।