टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक सवार दंपति को डीजल के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके पति को मामूली चोटे आई हैं
। घटना के बाद भाग रहे टैंकर चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया घटना शाम करीब 6 बजे सुरजन नगर डिलारी मार्ग पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी मोहम्मद इमरोज़ पुत्र नसीम अहमद की शादी शरीफ नगर निवासी याकूब की बेटी नूर बानो के साथ हुई थी। इमरोज शुक्रवार को अपनी पत्नी नूर बानो को बाइक से दवाई दिलाने के लिए मलकपुर जा रहा था। इसी बीच तालमपुर के निकट पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक डीजल टैंकर के चालक ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में नूर बानो गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस में उसको नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जबकि नूर बानो के पति को भी मामूली चोट आई हादसे के बाद भाग रहे टैंकर चालक को टैंकर सहित राहगीरों व ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया जिसे बाद में मौके पर सूचना पर पहुंची सुरजनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।