बाइक सवार जीजा साली को डंपर चालक ने मारी टक्कर, जीजा की मौत साली घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : साढू के यहाँ से दावत खाकर घर जा रहे बाइक सवार जीजा साली को तेज रफतार डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार 30 वर्षीय जीजा दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साली विनीता गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलावाला निवासी दीपक पुत्र सोमपाल सिंह,अपनी साली के साथ मुरलीपुर में अपने साढू के यहाँ से दावत खाकर अपनी गांव बिलावाला वापस लौट रहा था तभी मानपुर पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की साली विनीता पुत्री तेजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया और घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। मौत की सूचना पर परिजनों का रोते बिखलते बुरा हाल है। इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर डंपर चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।