यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार व्रद्ध दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम नाख़ूनका निवासी रमजानी (60)पुत्र कलुआ अपनी पत्नी की दवाई दिलाने बाइक से ठाकुरद्वारा आ रहे थे। इसी बीच जब उनकी बाइक मुरादाबाद रोड पर कैत वाली जारत के पास पँहुची तो एक छोटा हाथी ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दम्पत्ति बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाभी के साथ बलात्कार कर बनाई वीडियो,शिकायत करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी