बाइक हुई चोरी अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ड्यूटी कर घर लौटे युवक की घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ली गई , पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर गांवड़ी निवासी ब्रजेश कुमार, पुत्र करन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह ठाकुरद्वारा नगर के शगुन चोराहे पर किराये के मकान रहता है। देर शाम वह ड्यूटी से आकर बाहर पटलों पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर चला गया वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी।
उसने अपनी बाइक को काफी तलाश किया मगर बाइक का कुछ पता नही चला। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।