एक माह पूर्व हुई बाइक चोरी,अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लगभग एक माह पूर्व हुई बाइक चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशन पुर गांवड़ी निवासी दानिश पुत्र खलील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 11 जून को वह किसी काम से नगर के वार्ड नं 24 में टाइल्स लगाने वाले नाज़िम के घर आया था। इस दौरान उसने घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। अपना काम निपटाने के बाद जब वह घर से बाहर आया तो उसकी बाइक वँहा से गायब हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी उसकी बाइक उसे नही मिली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।