Bike chori ka khulasa : कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
यामीन विकट
Bike chori ka khulasa : चोरी के बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता। अब पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस।
उच्चाधिकारियों के आदेश पर वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर बनाए रखने के चलते कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित चौहान पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी घास मंडी की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा एक दिन पूर्व चोरी कर ली गई थी।
इस मामले में बाइक स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली पुलिस ने महज़ कुछ घण्टो में ही बाइक चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोरी की बाइक सहित देवांश उर्फ शानू पुत्र शैलेन्द्र निवासी मुंडो कालोनी,अमन पुत्र राकेश निवासी होलिका मन्दिर,गजेंद्र चौहान उर्फ रिंकू पुत्र देवेंद्र चौहान निवासी पुरानी घास मंडी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खँगाल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सोहन पाल सिंह,कॉन्स्टेबल रोहित,व जगदीश आदि मौजूद रहे।