अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर गिरी , बाइक सवार दो युवक घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कुत्ता सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को 108 एम्बुलेंस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार की दोपहर जनपद बिजनोर के कस्बा नगीना निवासी राहुल कुमार 35 पुत्र गजेन्द्र सिंह अपने साथी रवि शास्त्री 34 पुत्र ओमसिंह निवासी शाहपुर संभल के साथ बाइक पर मुरादाबाद से अलीगंज होते हुए काशीपुर जा रहा था।
इसी बीच जब उनकी बाइक नेपा पुलिस चौकी के पास पँहुची तभी अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और उसपर सवार उक्त दोनों युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व नेपा पुलिस की मदद से घायलो को 108 एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।