रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लक्ष्य अंत्योदय -प्रण अंतोदय-पथ अंतोदय की अवधारणा रखने वाले एकात्म मानववाद के प्रणेता ,उत्कृष्ट विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार, अर्थ चिंतक, स्वावलंबी एवं विकसित भारत के स्वप्न द्रष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरनलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में भव्य और दिव्य समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने कोटि-कोटि नमन करते हुए पुष्प माला चढाकर उनके चरण कमल में श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके चरण कमल में पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका एवं अन्य प्रेरणादायक शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा की सभी छात्र -छात्राएं अच्छी शिक्षा और संस्कार प्राप्त करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करके उनके सपने विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पुष्पा कुमारी के निर्देशन में हुई।कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार हसीन खान, मुकेश कुमार, निर्वेश कुमारी, चंचल कुमारी सलोनी चौहान, मधु, शशि बाला, पूनम शर्मा, दामिनी, संजना, मनीषा, का विशेष सहयोग रहा।