भव्य रूप से मनाई गई स्वामी विवेकानंद तथा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति वेदांत दर्शन तथा भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रचार-प्रसार करने वाले युग प्रवर्तक युवा सन्यासी, कोमल हृदय, राष्ट्रीय प्रहरी ,भारत माता के सच्चे सपूत , परम श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रुप में भव्य और दिव्य सांस्कृतिक समारोह पूर्वक मनाया गया । प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती को भव्य और दिव्य तरीके से सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन वंदन करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह, पंकज कुमार, अभय सक्सैना, और सहायक अध्यापिका निर्वेश कुमारी ,पुष्पा कुमारी तथा छात्र-छात्राओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए चरण कमलो में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय राजनीति के युग पुरुष श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत और भारत की राजनीति की सफलता में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/employment-fair-organized-in-government-iti-college/
देश सेवा और समाज की उन्नति के लिए किए गए उनके कार्य सदैव स्मरण रहेंगे आपने स्वच्छ ईमानदार और जन सेवा की राजनीति करके देश के उन तमाम नेताओं को एक आईना दिखाकर यह बताया कि हमें देश समाज की ईमानदारी से सेवा करने के लिए राजनीति में आना चाहिए ना की लूट-खसोट करके आम जनता का शोषण करने के लिए।