नामांकन दाखिल करने के बाद नगर पँहुचे भाजपा प्रत्याशी का हुआ भव्य स्वागत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को ठाकुरद्वारा विधानसभा से 5 बार विधायक और मुरादाबाद लोकसभा से सांसद रह चुके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वापसी में अनेक स्थानों पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।उधर नगर में भी उनका फूलों के साथ स्वागत किया गया।
नगर के बाजार गंज स्थित राकेश गोयल की मार्केट में वैश्य समाज द्वारा कुंवर सर्वेश सिंह का आतिशबाजी कर फूलमालाओं एवं चांदी की गदा देकर स्वागत किया गया। उधर नगर में अनेक दुकानदारों ने भाजपा प्रत्याशी को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान उनके भारी भरकम काफिले में सैकड़ों गाड़िया मौजूद रहीं जबकि भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
वैश्य समाज द्वारा किये गए स्वागत कार्यक्रम में रवि प्रकाश अग्रवाल श्री गोपाल अग्रवाल संजय सिंघल अनुराग सिंघल सुनील अग्रवाल नवनीत सिंगला, आशुतोष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राकेश चंद गोयल, आदि सैकड़ो अग्रवाल समाज के लोग शामिल रहे।
