आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपायों ने मनाया काला दिवस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक क्षेत्र के ग्राम रामूवाला गणेश में आयोजित की गई। जिसमें स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर इसे काला दिवस के रूप में मनाया।
25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया। काला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश मत्स्य बोर्ड के क्षेत्रीय संयोजक आचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने संबोधित किया आपातकाल के समय कांग्रेस पार्टी की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा जनता तथा राजनीतिक पार्टी के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था जनता को बसों व रास्ते से खींचकर जबरन नसबंदी की गई।
जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया था उन्होंने बताया कि रायबरेली लोकसभा से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कराया था इस कारण उन्होंने आपातकाल रातों रात घोषित कर दिया था। इस आपातकाल में अखबारों व रेडियो का प्रसारण सरकार द्वारा किया जाने लगा था। आपातकाल के समय लगभग 11 लाख विभिन्न पार्टी के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। 1 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहने के वक्तव्य की आलोचना की गई तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान नहीं है आपातकाल के समय विपक्ष के नेता स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण ने जेपी आंदोलन किया था
उनका नारा था कुर्सी छोड़ो जनता आती है कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को आपातकाल के समय की तानाशाही का इतिहास पढ़ते हुए संविधान की रक्षा के बारे में ज्ञान अर्जित करना चाहिए । इस कार्यक्रम को मुरादाबाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, विधानसभा प्रत्याशी रहे ठाकुर अजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल अखिलेश बिश्नोई सचिन राणा मनोज कुमार चौहान हर ज्ञान सिंह मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार डॉ रामपाल सैनी जितेंद्र सिंह चौहान आशुतोष अग्रवाल किसान मोर्चा के भूपेंद्र सिंह चौहान महिला मोर्चा की रूपेश रानी चौहान गार्गी चौहान शिवेंद्र गुप्ता धर्मेंद्र सिंह मुकेश चौधरी उपस्थित है कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।