भाजपा राजनैतिक पार्टी की तरह नही बल्कि एक गिरोह के रूप में काम कर रही है, अखिलेश यादव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सपा विधायक नवाबजान खां के पुत्र की शादी के बाद वर वधु को आशिर्वाद देने पँहुचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर चौतरफा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा दक गिरोह के रूप में काम कर रही है जिसमे नोजवान बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं और निवेश के नाम पर भाजपा कोरा झूठ बोल रही है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सपा विधायक नवाबजान खां के पुत्र अब्दाल खान की हाल ही में हुई शादी के बाद वर वधु को आशीर्वाद देने विधायक आवास पर पँहुचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जगह जगह वोट की लूट की जा रही है जिसका उदाहरण हाल ही में चंडीगढ़ में देखने को मिला जंहा भाजपा के इशारे पर एक अधिकारी वोटो को साफ तौर पर खराब करता पाया गया। इससे साफ है कि भाजपा एक राजनैतिक दल नही बल्कि गिरोह बनकर काम कर रही है। निवेश को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा निवेश को लेकर झूठ बोल रही है अगर ऐसा नहीं है तो वो बताए कि कितने युवाओं को अबतक रोजगार मिला है और जमीनी स्तर पर वो निवेश कंहा है। गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन होगा और जल्द ही आप सब को इसका पता चल जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सपा छोड़कर अपनी पार्टी बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है और अगर कुछ लोग छोड़कर जा रहे हैं तो उनके विरोधी आ भी तो रहे हैं यही राजनीति है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के नेता थे और उन्होंने जीवन भर किसानों के हित के लिए कार्य किया है भाजपा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित तो कर रही है लेकिन उनके बताए रास्ते पर नही चल रही एक तरफ वह किसानों के नेता को भारत रत्न दे रही है दूसरी ओर किसानों का ही उत्पीड़न कर रही है। हाल ही में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कुछ युवाओं ने उनसे इस परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर जगह से पेपर लीक होने की खबरे आ रही हैं और परीक्षार्थियों ने दस से पंद्रह मिनट में पूरे पर्चे हल कर दिए हैं ऐसे में अगर दस लाख लोगों ने परीक्षा में सही पर्चे किये हैं तो क्या सरकार सभी दस लाख युवाओं को नोकरी देगी। उन्होंने कहा कि 60 लाख युवाओं द्वारा परीक्षा दी गई है और वह सब सरकार से नाराज़ हैं ये 60 लाख युवा और उनके परिवार आने वाले समय में भाजपा को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का सफाया होगा जिस तरह किसान दिल्ली में सड़कों पर है वो सबके सामने है सरकार किसानों की आय दुगनी करने के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है उल्टे सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में जंहा पुलिस प्रशासन मौजूद रहा वंही विधायक आवास पर क्षेत्र भर के सपा कार्यकर्ताओं का भी भारी जमावड़ा लगा रहा।