भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लोगो से किया सम्पर्क
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता ठाकुरअजय प्रताप सिंह ने महा जन सम्पर्क अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे “महा-जनसंपर्क अभियान” के अंतर्गत आयोजित ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत आज पीपलगाँव में डॉ जगदीश सिंह (पूर्व प्रधान), हरिओम सिंह (समाजसेवी), बहादरगंज में अरुण चौधरी( समाजसेवी), चतरपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरज्ञान सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, वीरपुर में ओमप्रकाश सिंह जी पूर्व प्रधान, राहुल राठी पूर्व प्रधान के घर पहुँचकर आत्मीयतापूर्ण भेंटकर उन्हें माननीय मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र उत्थान एवं अंत्योदय को संकल्पित केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अभूतपूर्व उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की।