यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भाजपा नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से मिलकर पालिका अध्यक्ष पर पद का दुरूपयोग करने की शिकायत की है।
नगर पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी पर अब चौतरफा हमले होने शुरू हो गए हैं। पहले से ही गलत तरीके से पालिका के लिपिक को धमका कर जेम पोर्टल का पासवर्ड हासिल करने और पोर्टल पर पड़ी निविदाओं को निरस्त करने के मामले में पालिकाध्यक्ष को जिलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है। अभी यह मामला निपटा भी नही था कि भाजपा नेता और पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे पवन कुमार पुष्पद ने एक और शिकायत जिलाधिकारी से कर डाली है। इस शिकायत में कहा गया है।
कि 22 जून को नगर पालिका द्वारा 31 पेड़ो की नीलामी की गई थी जिसका ठेका पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी ने अपने मुंशी रिहान के नाम कराकर स्वम् प्राप्त कर लिया है। शिकायत में एम आर एफ की मशीनों के क्रय करने वाली निविदा का ज़िक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा है कि बीती 4 अक्टूबर को पालिकाध्यक्ष ने नियमों को ताक पर रखकर निविदाओं को अस्वीकृत कर दिया जबकि ये काम जिलाधिकारी को करना था। इसके अलावा शिकायत में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका की जे सी बी के दुरुपयोग करने का मामला भी उठाया गया है और कहा गया है कि पालिकाध्यक्ष लगातार अपने पद और अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। भाजपा नेता ने मांग की है कि उपरोक्त सभी शिकायतों की निष्पक्षता से जाच कराकर पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।