BJP विधायक ने SDM को जड़ा थप्पड़, FIR में नामजद हुए 4 समर्थक और 30 अज्ञात
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रकाश द्विवेदी की खुलेआम गुंडई देखने को मिली। मामला खुरहंड पुलिस चौकी के पास का है, जहां एसडीएम द्वारा ओवरलोड और अवैध मौरंग से लदे दो ट्रकों को सीज किए जाने पर बवाल मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम अमित शुक्ला और सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने जब कागजात न होने के चलते दो ट्रकों को सीज किया, तो विधायक ने पहले उन्हें फोन किया लेकिन जब जवाब नहीं मिला, तो रात करीब साढ़े 11 बजे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। यहीं पर विधायक और एसडीएम के बीच तीखी झड़प हुई और आरोप है कि विधायक के साथ आए लोगों ने एसडीएम को थप्पड़ तक जड़ दिए। इस दौरान न सिर्फ एसडीएम से अभद्रता हुई बल्कि खुरहंड पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों के साथ भी हाथापाई की गई। बताया जा रहा है कि समर्थकों ने चौकी में घुसकर सीज ट्रकों की चाबियां मांगी, लेकिन जब चौकी इंचार्ज ने इंकार किया तो उन्होंने पुलिस पर भी धक्का-मुक्की की। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ट्रक अवैध मौरंग से भरे थे और उन्हें वैध कागजात के अभाव में सीज किया गया था। इस मामले में एसडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद समेत 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अभद्रता जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल नरैनी सीओ इस गंभीर प्रकरण की जांच कर रहे हैं और शासन स्तर पर भी यह मुद्दा गरमाने लगा है। जिस तरह से एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा अधिकारियों के साथ मारपीट की गई, वह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।