भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल में सोमवार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस के उपलक्ष में नगर में मौन जुलूस निकाला गया। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर तहसील गेट से प्रारंभ होकर ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बारे में मंडल अध्यक्ष ने बताया की 14 अगस्त को देश के बंटवारे की रात्रि में 6 लाख से अधिक नागरिकों की हत्या की गई तथा डेढ़ करोड़ से अधिक नागरिक बेघर हुए थे जो भारतवर्ष में शरणार्थी के रूप में रह रहे थे। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, दिनेश कुमार प्रजापति,शिवेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, पवन पुष्पद, दीपक बाल्मीकि, आशु बाल्मीकि, आशुतोष अग्रवाल, शईक पठान, बालक राम, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।