यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को नगर के मुरादाबाद रोड स्थित लक्ष्य फार्म पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का 99 जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेई ने देश की पूर्ण रूप से निस्वार्थ सेवा की अटल जी की जयंती को आज हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं ।
वाजपेई जी ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था वाजपेई जी के सिद्धांत तथा सोच बहुत अच्छी थी देश में आज जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है वह भाजपा के नेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेई की सोच का परिणाम था। 16 वर्ष की आयु में ही अटल बिहारी वाजपेई जेल चले गए थे आज भारतीय जनता पार्टी की सत्रह प्रदेशों में सरकार चल रही है यह वाजपेई जी की सोच का परिणाम है।
स्वर्णिम चतुर्भुज योजना अटल बिहारी वाजपेई की देन है जिसके कारण आज शाम एक्सप्रेसवे हाईवे बनाए जा रहे हैं 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में बनाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अटल बिहारी वाजपेई जी के बताएं विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस कार्यक्रम में लक्ष्य ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर अमित चौहान नगर मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह शिवेंद्र गुप्ता नरेश भारती मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, दीपक वाल्मीकि, पवन पुष्पद,सुधीर नायक, प्रियांशु कुमार, उदयवीर सिंह, शइक पठान, ओम कुमार, एडवोकेट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।