भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को अक्षत एवं पत्रक सौंपे किया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए अक्षत एवं पत्रक वितरित किए। कार्यकर्ताओं ने ठाकुर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती एवं मोहल्ला जाटवान में अक्षत एवं पत्रक वितरित किए उन्होंने घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से 22 जनवरी 2024 को इन अक्षतो को अपने घर के निकटवर्ती मंदिर में चढ़ाकर पूजा करने का आह्वान किया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/artificial-limbs-distributed-to-70-disabled-people/
इन कार्यकर्ताओं का सभी वाल्मीकि एवं जाटवान परिवारों ने अभिनंदन एवं स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजय यादव के आवास पर भी अक्षत एवं पत्रक देकर उनसे भी राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पूजा करने का आह्वान किया। इस संपर्क कार्यक्रम में नागेंद्र लांबा, आशुतोषअग्रवाल, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन पुष्पद हेमेंद्र प्रताप सिंह, आशु वाल्मीकि, रिंकू वाल्मीकि, प्रियांशु कुमार, संजीव कुमार, पिंटू, पप्पू कारीगर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।