भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान के तहत की क्षेत्र के लोगो से मुलाक़ात
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सम्पर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत भाजपा के जिला मन्त्री भानूप्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जनसम्पर्क किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गौरवशाली नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाजनसम्पर्क अभियान के तहत, संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के शरीफनगर स्थित कृषक इण्टर कालेज प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं, बी.एस. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिहं, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुनीमपुर के प्रधानाचार्य शशीराम सिहं एवं मंजू देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक बलराज सिहं से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया
एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में के विगत 9 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर आधारित पत्रांक, स्टीकर एवं पुस्तके भेंट की। इस अवसर पर भाजपा शक्ति केन्द्र संयोजक कपिल चौहान, चन्द्रबोस गहलौत, अमित कुमार व समस्त विद्यालयो के स्टार सदस्य उपस्थित रहे।