अधिग्रहण की गई भूमि को लेकर भाकियू चढूनी की बैठक आयोजित,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बथुआ खेड़ा में 35 वर्ष पूर्व अधिग्रहण की गई भूमि पर चल रहे धरने में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बलवीर यादव व संचालन अमरोहा जिलाध्यक्ष नफीस मेवाती ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान भूख की कगार पर खड़ा हुआ है। जिसके कारण किसान को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अधिग्रहण की गई भूमि पर शीघ्र फसल की बुवाई कर पीड़ित किसानों को अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहिए। संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया ने कहा कि जमीन फसल बोने के लिए होती है जब तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है तब अधिग्रहण की गई भूमि पर किसानों को फसल बोकर अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहिए। बैठक के दौरान फसल बोने को लेकर संगठन के पदाधिकारीयों व किसानों की रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर संगठन के मंडल अध्यक्ष शकील अहमद, हरफूल सिंह, केशव सिंह, नौनहार सिंह, आजम मेवाती, मुशाहिद सलमानी, सजाउद्दीन, नितिन कुमार, तुषार, विद्यांचल, मुनाजिर, जुम्मा, हुसैन शाह, सोमपाल सिंह, वेदपाल सिंह, इरफान अली, साबिर अली आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।