भारत बंद के आह्वान पर भाकियू ने किया प्रदर्शन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भारत बंद के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानो ने हाइवे मार्ग को जाम कर किसान आंदोलन देशव्यापी हड़ताल को लेकर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लोगों से ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई । इस दौरान किसान नेता घनेंद्र शर्मा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बन्द के आह्वान को सफल बनाने को लेकर सुरजननगर स्योहारा मार्ग को जाम करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन को सफल बनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया है और किसानों व ग्रामीणों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।