भाकियू ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर नगर की सडकों पर प्रदर्शन किया। बाद में संपूर्ण समाधान दिवस में मांगों का ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार को खत्म कराने की मांग की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ब्लाक सभागार में पंचायत की। पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार बढता जा रहा है। विद्युत विभाग किसानों का शोषण कर रहा है। सरकार किसानों को उनकी फसलों का जायज मूल्य नहीं दे रही है। बाद में कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा है कि डाक्टर स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के द्वारा किसानों की सभी फसलों की एमएसपी दिलाई जाए, किसानों को गन्ने की अगली फसल का मूल्य 450 रूपए प्रति कुंतल करने, रोग से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने, बिजली विभाग द्वारा लालापुर में लटकी वि़द्युत लाइन को खिंचवाने और मीटरों की गडबडी को दूर कराने , सुरजननगर में किसान सेवा सहकारी समिति पर हर वर्ष धान खरीद केंद्र बनाया जाता था इसबार भी खरीद केंद्र बनवाया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने की नीति को दोहरी नीति बताते हुए कहा कि सरकार जनसंख्या वृद्वि पर अंकुश लगा रही है जबकि दूसरी तरफ 6 यूनिट वाले कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। यह सरकार की दोहरी नीति क्यों है। इस तरह जनसंख्या पर लगाम कैसे लग सकती है। भाकियू ने सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की है। साथ ही नगर में मेडिकलों पर नकली दवाईयां बेचने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है। ऐसे दुकानदारों की जांच कराकर नकली दवाईयां बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें घनेंद्र शर्मा , अनिल कुमार विश्नोई, सुमित चौहान, चौधरी शिवराज सिंह विश्नोई, शिवराम शर्मा, भोपाल राकेश विश्वकर्मा, सुशील कुमार विश्नोई, राजेंद्र सिंह , हाजी दिलशाद अहमद, अशोक यादव, रमेश यादव आदि मौजूद थे।

Advertisements

 

 

29 में सिर्फ दो शिकायतों का निस्तारण

 

संपूर्ण समाधान दिवस में छाया रहा विद्युत विभाग की शिकायतों का मुददा

 

ठाकुरद्वारा। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड उमड पडी। 29 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें सिर्फ दो शिकायतों का निस्तारण हो सका। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों कों को भेजा गया है। विद्युत विभाग के बिलों में गडबडी और भ्रष्टाचार का मुददा छाया रहा। उधर नगर के वार्ड 25 मोहल्ला लाल बाग निवासी फूल जहां ने प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसके घर पर लगा हुआ मीटर खराब है। जिसको बदलवाने के लिए उसने विभाग को कई बार अवगत कराया। लेकिन उसके घर का मीटर नहीं बदला गया। उधर तुमरिया कला निवासी सूरज पाल सिंह के अनुसार उसकी दादालाही कृषि भूमि है। उसका आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उसकी भूमि पर गोशाला बनाने के लिए धमकियां दे रहा है। जबकि उसकी भूमि पर गन्ने की फसल खडी हुई है। उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मंाग की है। उधर दूल्हापुर पटटी जाट निवासी धर्मपाल सिंह ने प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि उसने अपनी दादालाही भूमि से हिस्से तकसीम कराने के लिए दावा किया था। जिसके बावजूद लेखपाल ने कुर्रे दाखिल नहीं किए है। राजस्व विभाग पर भ्रष्टाचारी का आरोप लगाते हुए उसने बिना मोटी रकम लिए काम न करने का भी आरोप लगाया। उसने हिस्से तकसीम कराने की मंाग की है। उधर भोजपुर निवासी रूकसाना ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए प्रार्थनापत्र में कहा है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। चीख पुकान सुनकर आस पास के लोगों ने उसको बचाया। बाद में उसने भोजपुर पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, एसडीएम अजय कुमार मिश्रा, सीओ राजेश तिवारी, तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे , खंड विकास अधिकारी सुरेशचंद्र गुप्ता विद्युत एसडीओ , और अन्य विभागों के भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *