ब्राह्मण समाज ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया भोजन
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : गर्रा एवं खन्नौत नदी में आई भीषण एवं भयावक बाढ़ के कारण आज ब्राह्मण समाज एवं आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने सुबह से ही रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी बाग में खाने के पैकेट पैक करा कर वितरित करायें।
जिला अस्पताल से शिफ्ट किए गए मरीज जो इस समय सत्यानंद अस्पताल में भर्ती हैं। समिति के मुख्य संरक्षक हरिशरन बाजपेई डॉ. विजय पाठक डॉ. सत्य प्रकाश मिश्र डॉ. गौरव मिश्र, जितेंद्र नाथ तिवारी, अजय मिश्रा, विष्णु मिश्रा, अभिषेक बाजपेई समिति के प्रदेश सचिव नीरज वाजपेयी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों एवं उनके तीमारदारों को लंच पैकेट वितरित किए।
इसके अतिरिक्त जो परिवार बाढ़ के कारण अपने मकान को छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं उनके लिए खिरनी बाग स्थित रामचरन लाल धर्मशाला में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है और उनके भोजन की भी व्यवस्था समिति की ओर से की गई। ऐसे परेशान परिवार धर्मशाला में आकर स्थान ग्रहण कर सकते हैं जब तक बाढ़ का एक भयावक दृश्य रहेगा सहयोग एवं सुविधाओं में कोई कमी नहीं आएगी इस सुविधा समाज हित में निरंतर चलती रहेगी।