मोबाइल फोन चोरी के आरोपी से साढ़े नो हजार हड़प लिए दलालों ने,पुलिस ने चोरी की धारा के बदले किया हल्की धारा में चालान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक युवक मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पकड़ा गया तो उससे कुछ दलालों ने साढ़े नो हजार रूपये इस बात के लिए ले लिए कि पुलिस से बिना कार्रवाई छुड़वा दिया जाएगा। पुलिस ने हल्की धाराओं में युवक का चालान कर दिया और उसको जमानत दे दी गई।
एक युवक मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पकड़ा गया तो कुछ दलालों ने पुलिस से अपनी नजदीकियां बताते हुए भरोसा दिलाया कि यदि वह 10 हजार रूपये दे देगा तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। युवक ने किसी तरह लोगों से उधार मांग कर इन लोगों को साढ़े नो हजार रूपये की रकम दे दी। दलालों ने यह पैसा हजम कर लिया। उधर पुलिस ने भी चोरी की घटना पर पर्दा डालते हुए युवक का मामूली धाराओं में चालान कर दिया और उसकी जमानत हो गई। दलालों ने युवक को भरोसा दिलाया कि वे ये मुकदमा भी खत्म करा देंगे।