यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन भाई बहन को मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंका वाला निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 19 अक्टूबर की शाम जब वह अपने घर में थी तभी गांव के ही तीन लोग व इनका बथुआ खेड़ा निवासी एक रिश्तेदार घर में घुस आए। इन लोगों ने आते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।पीड़िता का कहना है कि उसने अपने भाई को बुलाया तो हमलावरों ने उसे भी मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगायी है।