देवर ने किया बलात्कार पति ने दिया तीन तलाक पति सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता के साथ देवर ने बलात्कार किया, सास ससुर से शिकायत करने पर पति ने पीड़िता को दिया तीन तलाक, पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति व ससुर सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी शादी 9 नवंबर 2020 को इरशाद हुसैन पुत्र स्व हबीब अहमद निवासी ग्राम सुल्तानपुर भगतावाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है। कि उसके पिता ने दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था शादी के बाद उसका पति इरशाद हुसैन, ससुर जेठ महबूब ,जेठानी राशिदा, जेठ फुरकान, देवर मुस्तुफा, ननद रिहाना, खातून, ननदोई सलीम अहमद निवासी मुकरपुरी, प्रार्थी के साथ आए दिन गाली गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी व तरह तरह की यातनाए, देने लगे। वही प्रार्थी का देवर मुस्तुफा व ननदोई प्रार्थी पर गन्दी नज़र रखने लगे व चलते फिरते अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करते व नाजुक अंगों पर हाथ डालते थे। 2 अप्रेल 2025 को दोपहर को प्रार्थी घर पर अकेली अपने दो मंजिला मकान पर कमरे में लेटी थी तभी देवर मुस्तुफा ,प्रार्थी के कमरे में घुस आया और डरा धमकाकर कमरा बंद कर दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया ।इस दौरान उसने बलात्कार करते समय वीडियो क्लिप बना ली और कहा कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा, वही मौका पाकर मुस्तुफा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करता था। पीड़िता ने तंग आकर अपने परिजनों से शिकायत कर दी। तब उसके परिजनों ने उसके पति इरशाद हुसैन व अन्य ससुराल जनों से की तो उक्त लोगो ने पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया वही 12अप्रेल2025 को मेरे पति से ससुराल जनों ने तलाक देकर निकालने की बात कही जिसपर मेरे पति इरशाद ने तीन बार तलाक देकर इसकी सूचना मेरे परिजनों को दी जिसमें मेरे पिता, भाई उसको अपने साथ ले आए आरोप है कि जेठ फुरकान जो सऊदी अरब में कार्य कर रहा है।वह उक्त लोगो को उकसाता हैं। और कहता है मेरे पास बहुत पैसा है।में तुम सब को कुछ नही होने दूंगा, पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति इरशाद हुसैन, ससुर जेठ महबूब ,जेठानी राशिदा, जेठ फुरकान, देवर मुस्तुफा, ननद रिहाना, खातून, ननदोई सलीम अहमद निवासी मुकरपुरी, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
इंसेट कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर पर मृतक के हबीब अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।