नगर पालिका बोर्ड में हंगामे के बीच 31 करोड़ का बजट पारित

Advertisements

नगर पालिका बोर्ड में हंगामे के बीच 31 करोड़ का बजट पारित

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने हंगामे के बीच नगर के विकास के लिए 31 करोड़ 1 लाख 70 हजार रुपये का भारीभरकम बजट पारित किया गया है। बोर्ड ने विकास से जुड़े ग्यारह में नौ प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया, जबकि दो प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने पर आगामी बैठक के लिए टाल दिया गया। बैठक में सभासदों ने जहां पालिका में सम्मान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई, वहीं विकास की गति धीमी होने पर गुस्सा भी जाहिर किया।

Advertisements

नगर पालिका सभागार में बुधवार को पालिका अध्यक्ष मोहम्म्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने विगत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाने के साथ वर्ष 2024 के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस बीच सभासदों ने बैठक की कार्यवाही को रोककर हंगामा किया। उनका कहना है कि नगर पालिका बोर्ड में सभासदों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। नगर में विकास कार्यों की गति भी धीमी है, जिसकी वजह से वार्डों में नागरिकोें का आक्रोश बर्दाश्त करना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष ने सभी को सम्मान और विकास कार्यों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद बोर्ड की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। इसमें ग्यारह में नौ प्रस्तावों को सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसमें वर्ष 2024-2025 का 31 करोड़, 1 लाख 70 हजार रुपये का बजट पेश किया गया, जिसको सभासदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद वार्ड-6 में कब्रिस्तान के लिए ग्राम समाज भूमि का आवंटन करने, विकासित भारत संकल्प यात्रा पर व्यय का अनुमोदन, कमालपुरी रोड से स्टेट बैंक तक सड़क के दोनों तरफ सीसी इंटर लाकिंग निर्माण कार्य, कमालपुरी चौराहा पर स्थित आवंटित दुकान संख्या-73 का आवंटन निरस्त करने, तिकोनिया पार्क के निकट जनहित में प्याउ लगाने, नगर पालिका पार्क में ओपन जिम, वार्ड-17 में ग्राम समाज भूमि पर बाजार स्थानांतरित करने, राज्य वित्त आयोग 2023-24 में प्राप्त धनराशि से वेतन वितरण से अवशेष धनराशि से निर्माण कार्य कराने आदि प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जबकि, दो प्रस्ताव अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई और कमालपुरी चौराहा पर अतिक्रमण के चलते दुकान का आवंटन निरस्त करने के प्रस्ताव को आगामी बैठक में रखने पर सहमति बनी। इसमें सभासद नदीम सिद्दीकी, लिपिक कलीमुद्दीन अंसारी, सभासद नफीस अंसारी, अंकित शर्मा, राकेश कुमार , राकेश दानव, उमेश गुप्ता, सलीम अहमद, समीउल्ला खा, सुहेल खां, राकेश कुमार, कपिल कुमार, मौ0 इरफान, जसमीन जहा,ं रूमाली बिंदल, शमीमा बेगम, यासमीन नाज, शन्नो बेगम, शकीला, खातून बैगम आदि शामिल रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *