चकरोड की नाप करने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने किया हमला दो लेखपाल घायल
फै़याज़ सागरी
हमले में दो लेखपाल घायल, लेखपाल की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विकास खंड मिर्जापुर के ग्राम कम्मरपुर की घटना से लेखपालों में दहशत
शाहजहांपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दे रहे हैं वहीं बेखौफ भू माफिया राजस्व टीम पर हमलावर हो रहे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर की तहसील कलान से जुड़ा है जहां ग्रामीणों को शिकायत पर चकरोड की नाप करने पहुंचे दो लेखपाल की टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट की गई, सरकारी कागज फाड़ने का प्रयास भी किया गया। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
शाहजहांपुर की कलान तहसील में तैनात लेखपाल उग्रसेन सिंह ने बताया कि विकास खंड मिर्जापुर के कम्मरपुर के ग्रामीणों ने गांव में चक रोड पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए वह अपने साथी लेखपाल राकेश कांत के साथ उक्त भूमि की जांच करने पहुंचे थे।
इसी दौरान गांव के रहने वाले कुलदीप अपने भाई अमरपाल, कुवंरपाल और श्याम सिंह के मौके पर पहुंचे और हो रही नाप का विरोध करने लगे। उन लोगो ने राजस्व टीम के साथ गाली गलौज की। लेखपालों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। लेखपाल ने बताया कि दबंगों के सरकारी में बाधा उत्पन्न की साथ ही सरकारी कागजात फाड़ने का प्रयास किया। लेखपाल उग्रसेन और राकेश कांत ने थाने पर तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने कुलदीप, अमरपाल, कुवंरपाल और श्याम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।