वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोतवाली पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने तथा आरोपी पक्ष द्वारा समझौते के लिए दबाव बनाने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी विकांशुल उर्फ मोना पुत्री नमीशरण ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोतवाली पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि उसने अपने विपक्षी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न , बलात्कार आदि गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। आरोप है कि इस मामले के सारे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसपर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि आरोपी पक्ष उसका पीछा करते हैं और उसे दुर्घटना में मारने की साजिश रच रहे हैं। इस बात की शिकायत भी वह कई बार कोतवाली पुलिस से कर चुकी है लेकिन कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता का कहना है कि उसे डर है कि उसके या उसके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। पीड़िता ने पत्र में चेतावनी दी है कि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी ठाकुरद्वारा पुलिस व दूसरे पक्ष की होगी। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि कार्यवाही न होने पर वह आत्महत्या करने को विवश होगी।