रानी नांगल चीनी मिल के पेराई सत्र 2022-23 का सत्रावसान

पेराई सत्र के समापन पर मौजूद मिल के अधिकारी व कर्मचारी गण
Advertisements

रानी नांगल चीनी मिल के पेराई सत्र 2022-23 का सत्रावसान

यामीन विकट 

पेराई सत्र के समापन पर मौजूद मिल के अधिकारी व कर्मचारी गण
पेराई सत्र के समापन पर मौजूद मिल के अधिकारी व कर्मचारी गण

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र की रानी नांगल चीनी मिल के उपाध्यक्ष वी वेंकटरत्नम के मार्गदर्शन तथा कुशल नेतृत्व मे केन टीम के सहयोग से मिल स्थापना वर्ष से इस वर्ष सबसे अधिक गन्ना पेराई कर 21 मई 2023 को सत्र का समापन किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) टी एस यादव ने सरकारी अधिकारियों स्टाफ एवं क्षेत्र के गन्ना कृषकों के भरपूर सहयोग की सराहना करते हुए बधाई दी तथा गन्ना आपूर्ति में किसानों ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए अंत तक अपना गन्ना रोककर चीनी मिल में ही आपूर्ति कर अपने बेसिक कोटे को मजबूत किया जिसके लिए उन्होंने समस्त कृषकों को धन्यवाद दिया इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा टॉप बोरर के नियंत्रण हेतु कोराजन बरटाको फर्टेरा का अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे प्रयोग करने के साथ-साथ उत्पादन हेतु गन्ना पेडी प्रबंधन का प्रयोग तथा कीटनाशक का छिड़काव करने की अपील की।

इस दौरान ज्येस्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुरद्वारा मोहम्मद हसमुल हसन ने चीनी मिल क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम सर्वे कराने के उद्देश्य से किसान भाइयों से अपील की कि किसान सर्वेक्षण के दौरान अपने अपने खेत पर उपस्थित रहकर अपना रकबा पेडी पौधा एवं गन्ने की प्रजाति सही-सही अंकित कराएं एवं उक्त के संबंध में अपना घोषणा पत्र भरें ताकि आगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति के समय अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Advertisements

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेता प्रीतम सिंह ने किसानों की ओर से मिल प्रबंधन के प्रति समय से गन्ने का भुगतान करने के लिए अपना आभार व्यक्त किया और अनुरोध किया कि शेष गन्ने का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए ताकि किसानों को आगामी फसल तैयार करने में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार बालियान वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद कुमार सिंह महाप्रबंधक तकनीक दार सुखविंदर सिंह सोदासपुर जोनल प्रभारी अनिल डोगरा गन्ना अधिकारी चौधरी तथा किसान तथा किसान आदेश कुमार सुरेंद्र सिंह महेंद्र सिंह बलराम सिंह कुमार राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *