ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिडंत में कार सवार घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिंड़त में कार चालक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक इको इस्पोर्ट कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार
ठाकुरद्वारा निवासी पवन चौहान घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पँहुच गई और घायल को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि गन्ने से भरी ट्राली छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम सनरली पुर निवासी विक्रम चौधरी पुत्र जयपाल चला रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो छतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर मार्ग को सुचारू रूप से शुरू करा दिया है।