घर में घुसकर महिला से मारपीट,4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी कफीना पत्नी फुरकान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि शनिवार की सुबह 7 बजे वह अपने घर में झाड़ू लगा रही थी। तभी सलमान पुत्र रईस, रूबी नसीमा पुत्रीगण रईस व खुद रईस उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे इस दौरान सलमान ने उसपर चाकू से वार कर दिया जिससे उसके हाथ में चोट लगी।आरोप है।
कि उक्त लोगो ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके गले में रस्सी का फंदा डाल दिया उसने शोर मचाया तो उसकी बहन उसे बचाने आयी तो आरोपियों ने उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर लोगो के आ जाने से सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।