युवती के साथ अभद्रता करने व घर में घुसकर मारपीट के आरोप में 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते में जा रही युवती को पकड़कर अभद्रता करने और बाद में उसके घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लाह गंज वार्ड नं 25 निवासी सानिया पुत्री लईक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 27 अप्रेल की रात लगभग 8 बजे वह अपनी बुआ के घर से वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सलीम, समीर पुत्रगण खुर्शीद निवासी मोहल्ला फतेहुल्लाह गंज खड़े हुए मिले आरोप है कि उसे आते देख दोनो ने कमेन्ट करने शुरू कर दिए और उसे पकड़कर उसके साथ अभद्रता करने लगे । वह इनसे बचकर घर की ओर भागी तो सलीम , समीर व खुर्शीद तथा शबाना पुत्री खुर्शीद एक राय होकर धारदार हथियार तथा लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उसे बचाने आयी उसकी मां तथा पिता के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। इस मारपीट में प्रार्थनी के सर व माथे पर चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। पीड़िता का कहना है कि उसके माता पिता के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले आगये तो सभी आरोपी आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।