दहेज के लिए प्रताड़ित करने व गला घोंटकर मारने के प्रयास में पति सहित 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा उसका गला घोंटकर उसकी हत्या के प्रयास करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लागंज निवासी अनिल कुमार की पुत्री पूजा की शादी 3 फरवरी 2017 को अंकित उर्फ सोनू पुत्र सुभाष सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से उसका पति अंकित उर्फ सोनू,ससुर सुभाष सिंह, सास कुसुम देवी, व ननद प्रतिभा पत्नी राजीव खुश नहीं थे और दहेज की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न करते आ रहे थे। विवाहिता का कहना है कि कई बार इस मामले को लेकर पंचायते भी हुई और हर बार उसकी ससुराल वाले कह देते थे कि अब कुछ नहीं होगा।इस दौरान वह एक बच्ची की माँ बन गई जिसके बाद उसके ससुराल वालों का रवैय्या और भी खराब हो गया और आएदिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसी दौरान बीती 18 अक्टूबर की रात 8 बजे जब वह अपने कमरे में जा रही थी तभी सभी ने एक राय होकर पीछे से उसके गले में दुप्पटा डाल दिया और उसका गला घोंटने लगे। उसने खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसके पति ने उसके हाथ पकड़ लिए इस दौरान चीख़ मचाने पर मोहल्ले पड़ोस के लोग जमा हो गए तब उसकी जान बची। इस घटना के बाद वह रातो को जागकर पहले तो किसी तरह अपनी रक्षा करती रही और बाद में अपने मायके चली आई। विवाहिता का ये भी आरोप है कि उसका पति व सास ससुर उसे धमकी दे रहे हैं कि किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो अच्छा नहीं होगा। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उक्त सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।